29 करोड़ रुपए से नदी काे 1 तरफ किया जाएगा पक्का।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के पुनरुद्धार के लिए 29 करोड़ रुपए की परियोजना पर जल्द ही कार्य शुरू होगा। पिपली से ज्योतिसर तक की योजना का टेंडर पूरा हो चुका है। इस महीने कार्य आरंभ हो जाएगा। यह परियोजना पिछली मनोहर सरकार में मंजूर हुई थी, जि
.
एक ओर से पक्की होगी नदी
सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमिच के मुताबिक, इस परियोजना के तहत सरस्वती नदी को एक ओर से पक्का किया जाएगा। उसके किनारे एक रास्ता को विकसित होगा, जिससे नदी की जलधारण क्षमता 200 से बढ़कर 450 क्यूसिक हो जाएगी। इससे बाढ़ की समस्या समाप्त होगी और जल प्रवाह सुचारु रहेगा।
सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुम्मन सिंह।
ड्रेन को खोला गया।
बताया कि इसके अलावा 19 किलोमीटर लंबी ड्रेन, जो पहले रेलवे लाइन के नीचे गंदगी के कारण अवरुद्ध थी। उसको खोल दिया गया है। इससे गंदा पानी अलग प्रवाहित होगा और सरस्वती में स्वच्छ जल का प्रवाह सुनिश्चित किया जाएगा। सरस्वती बोर्ड लंबे समय से नदी में गंदे पानी को रोकने और स्वच्छ जल प्रवाहित करने की दिशा में कार्यरत है।