खाली पड़ी 3 मंजिला इमारत में पड़ा मिला शव।
कुरुक्षेत्र के लाडवा में 3 मंजिला इमारत से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर शव की पहचान की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहचान नहीं हो सकी
.
जानकारी के मुताबिक, लाडवा के इंद्री चौक के पास नई बनी 3 मंजिला इमारत से करीब 50 साल के व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस की प्राथमिक जांच में शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे पुलिस को अंदेशा हो रहा है कि व्यक्ति की मौत किसी बीमारी या प्राकृतिक कारणों से हुई हो सकती है।
आसपास के थानों में जानकारी दी गई
3 दिन इंतजार करेगी पुलिस
जांच अधिकारी ASI संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस शव की पहचान करवाने की पूरी कोशिश कर रही है। इलाके के आसपास के थानों में भी जानकारी भेज दी गई है और लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। 72 घंटे तक शव की पहचान का इंतजार किया जाएगा। अगर इस दौरान कोई दावा नहीं करता तो फिर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आएगी।
फुटेज खंगाल रही है पुलिस
आसपास के लोगों का कहना है कि इस इमारत में अक्सर मजदूरों या राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है। ये व्यक्ति कुछ दिन पहले यहां देखा गया था। पुलिस घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है, ताकि शव की पहचान या उसके आने-जाने का कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने शव को LNJP अस्पताल में शव को रखवा दिया।