गिरफ्तार किया गया आरोपी व पुलिस टीम
कुरुक्षेत्र जिले में पेहवा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुच्चा सिंह उर्फ हैप्पी ने एक परिवार से कनाडा और अमेरिका भेजने के नाम पर 33 लाख रुपए ठग लिए थे।
.
मामले में पीड़ित राम सिंह ने 23 अप्रैल 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि आरोपी एजेंट ने उन्हें और उनकी पत्नी को कनाडा तथा बेटे को अमेरिका भेजने का वादा किया था। इसके लिए 57 लाख रुपए में डील तय हुई, जिसमें से पीड़ित ने 33 लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज एजेंट को सौंप दिए।
एजेंट ने पीड़ित के बेटे को अमेरिका के बजाय पहले मेक्सिको और फिर ग्वाटेमाला भेज दिया, जहां से वह कुछ समय बाद वापस भारत लौट आया। इसके बाद आरोपी ने न तो राम सिंह और उनकी पत्नी का वीजा लगवाया और न ही उन्हें विदेश भेजा।
जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने थाना शहर पेहवा में धोखाधड़ी और इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।