कुरुक्षेत्र में अमेरिका भेजने के नाम पर 40 रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांव बकाली के रहने वाले आरोपी निर्मल सिंह ने युवक को अमेरिका की जगह बाकू भेज दिया, जहां युवक को बंधक बनाकर टॉर्चर करके पैसे की डिमांड पूरी करवाई।
.
रोहित कुमार के मुताबिक, गांव के ही निर्मल सिंह ने उसे 45 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की बात कही थी। भरोसा करके उसने 3.40 लाख रुपए नकद और जरूरी दस्तावेज आरोपी को दिए थे। 2 जून 2023 को आरोपी ने दुबई की टिकट देकर 16.40 लाख रुपए लिए थे। आरोपी ने भरोसा दिया दुबई से उसकी अमेरिका की टिकट कराई जाएगी।
बंधक बनाकर 20 लाख रुपए ठगे
दुबई पहुंचने के बाद आरोपी ने उसे 15-20 दिन रखकर बाकू देश भेज दिया, जहां उसे बंधक बनाकर टॉर्चर कर 20 लाख रुपए की डिमांड की गई। आरोपियों ने उसके 2600 डॉलर भी छीन लिए थे। घरवालों ने उसकी जान बचाने के लिए 20 लाख रुपए आरोपी तक पहुंचा दिए। किसी तरह वापस आकर उसने पुलिस को शिकायत दी।
आरोपी का लिया जाएगा रिमांड
थाना लाडवा में केस दर्ज कर जांच इकोनॉमिक सेल ने करते हुए आरोपी निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे रिकवरी की जा सके। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।