LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करते DG हेल्थ डॉ. कुलदीप सिंह।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हेल्थ सर्विसेज के डायरेक्टर जनरल (DG) ने शुक्रवार को LNJP अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। DG की जांच में अस्पताल प्रबंधन और व्यवस्था की पूरी पोल पट्टी खुल गई। इमरजेंसी वार्ड से शुरू हुए निरीक्षण में DG ने ऑक्सीजन कंसंट्रेट
.
DG बोले- कोई जिम्मेदारी लेने का तैयार नहीं
इमरजेंसी वार्ड में DG डॉ. कुलदीप सिंह ने मेडिकल क्रैश कार्ट ट्रॉली में दवाओं की बजाय बेकार सामान देख स्टाफ की जमकर क्लास लगाई। इसे देखकर उन्होंने मौजूद स्टाफ से जवाब मांगा, मगर कोई सामने ही नहीं आया। काफी देर तक कोई सामने नहीं आया तो उनको कहना पड़ा कि हरियाणा में यही हाल है। जिम्मेदारी कोई लेने को तैयार नहीं है।
मनोरोग विशेषज्ञ का पद खाली मिला
DG ने स्टाफ स्टेशन खाली मिलने पर कई बार ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ से जबाव मांगा, मगर यहां भी कोई सामने आने को तैयार नहीं था। उन्होंने महिला, पुरुष वार्ड और लैब का निरीक्षण करते हुए मनोरोग विशेषज्ञ के पद खाली होने पर नाराजगी जताई। साथ ही आदेश दिए कि इस पद को NHM के तहत तुरंत भरा जाए।
तीमारदारों ने शिकायत की
उधर, करंट लगने से झुलसे बिजली कर्मियों ने परिजनों ने DG से स्टाफ की शिकायत कर दी। उन्होंने कहा कि कोई डॉक्टर और नर्स उनके मरीजों को देखने तक नहीं आया। इस पर DG ने कर्मियों की फाइल देखी। कर्मी बुरी तरह से झुलसे हुए थे।