तोड़ा गया ताला दिखाती शिकायतकर्ता।
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में चोर ने NRI के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से 30 हजार कैश और करीब ढाई लाख रुपए के जेवर ले गया। आरोपी घर की पिछली साइड से अंदर घुसा था। शिकायतकर्ता ने आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा।
.
मुर्तजापुर की रहने वाली चरण कौर के मुताबिक, वह अपनी बहू और 2 पोतियों के साथ रहती हैं। उसका पति और दोनों बेटे जर्मनी गए हुए हैं। 30 अप्रैल सुबह करीब 10 बजे वह अपनी बहू के साथ घर को ताला लगाकर पिहोवा किसी काम से आई थीं, जबकि उसकी पोतियां स्कूल गई हुई थी। जब दोपहर 1 बजे लौटकर आईं तो देखा कि घर के अंदर कमरे के ताले टूटे पड़े थे।
ट्रंक, जिससे कैश और जेवरात चोरी किए गए।
जेवरात और कैश चोरी
वह अंदर गईं तो सारा बिखरा पड़ा था। कमरे में एक व्यक्ति ट्रंक खोलकर देख रहा था। उसे देखते ही व्यक्ति धक्का देकर भाग गया। हालांकि उसने उसका पीछा भी किया, मगर वह भागने में कामयाब रहा। चोर घर से 30 हजार कैश और सोने की चेन, छाप, 2 टॉप्स समेत करीब 5 तोले सोना चुराकर ले गया।
2 महीने पहले 50 हजार हुए थे चोरी
करीब 2 महीने पहले भी चोरों ने शिकायतकर्ता के थैले से 50 हजार रुपए चुराए थे। महिला अपनी पोतियों की स्कूल फीस भरने पिहोवा आई थी। बैंक से निकलवा कर महिला जैसे ही पिहोवा के मेन चौक पर पहुंची तो चोरों ने थैला काटकर रुपए चुरा लिए। हालांकि उस समय पुलिस को शिकायत नहीं दी थी।
पुलिस कर रही जांच
उधर, चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल इकट्ठा करवाए। पुलिस ने शिकायत पर थाना सदर पिहोवा में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास से CCTV फुटेज खंगाल रही है।