Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाकुरूक्षेत्र में आढ़ती से 1.50 लाख ठगे: दुकान में करता था...

कुरूक्षेत्र में आढ़ती से 1.50 लाख ठगे: दुकान में करता था मुनीम का काम, फर्मों से पैसे लिए, बदमाश गिरफ्तार – Kurukshetra News



कुरूक्षेत्र में दुकानदार के साथ 1.50 लाख रुपए धोखाधड़ी हुई है। थाना सदर थानेसर की टीम ने अनाज मंडी में दुकानदार को ठगने वाले आरोपी जितेन्द्र कुमार निवासी टाटका कुरूक्षेत्र को पकड़ा है। सदर शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में रविन्द्र चौधरी निवासी भादसो

.

उसकी दुकान पर करीब 5 साल से जितेंद्र कुमार मुनीम का काम करता है। मार्च में उसको पता लगा कि उसका मुनीम जितेन्द्र उनकी दुकान से बेचे गए माल के पैसे अलग-अलग फर्मों से ले लेता है, लेकिन दुकान के खाते में जमा न करवा कर अपने पास रख लेता है और उनको बोलता था कि माल के पैसे उधार हैं। अभी किसी भी किसी फर्म ने पैसे नहीं दिए हैं। जब उसने अन्य फर्म से पूछताछ की तो उसको पता चला कि वह खुद उनसे पैसे लेकर अपने पास रख लेता है। और उनको झूठ बोल देता है।

इस तरह उसने करीब आधा दर्जन फर्म से करीब 1.50 लाख रुपए ले रखे हैं। शिकायत के आधार पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपी गई। 25 दिसंबर को थाना सदर थानेसर प्रभारी के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक ओमप्रकाश, सिपाही मनिंदर सिंह और शमशेर सिंह की टीम ने जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular