हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद में तेज धारदार हथियारों से लैस बदमाशों ने भारत गैस एजेंसी की गैस सिलेंडर सप्लाई करने जा रहे ट्राली ड्राइवर व उसके साथी से रुपए व मोबाइल छीन कर फरार हो गए। लूटपाट की घटना के बाद डायल 112 की टीम भी मौके पर पहु
.
प्रतीकात्मक फोटो।
ट्राली के आगे लगाई बाइक
भारत गैस एजेंसी कर्मचारी अजायब सिंह निवासी शेरगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास दोपहर करीब पौने दो बजे ट्रैक्टर ट्राली पर गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करने वाले पिल्लू उर्फ वीरभान व अंकुश आए। उन्होंने बताया कि जब वे गैस सिलेंडर डिलीवरी करते हुए गांव ठसकाली के पास से बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी ट्राली को बाइक अड़ा कर रोक लिया, दो युवकों के पास तलवार थी।
तीनों ने कपड़े से मुंह लपेट रखा था
तीसरे युवक ने पीछे से उन पर हमला कर रुपए वाला बैग छीन लिया और उनके मोबाइल भी छीन फरार हो गए। तीनों युवकों ने अपना सिर और मुंह कपड़े से लपेट रखा था। बैग में 18,740 रुपए थे। उनके डायल 112 पर फोन करने के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम को उन्होंने सारी बात बताई। पुलिस ने तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।