Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणाकुरूक्षेत्र में धार्मिक संस्थाओं ने जताया विरोध: डंपिंग पॉइंट पर रखी भगवान की...

कुरूक्षेत्र में धार्मिक संस्थाओं ने जताया विरोध: डंपिंग पॉइंट पर रखी भगवान की मूर्तियां, पहले लोग डालते थे कूड़ा – shahbad (kurukshetra) News


शाहबाद में विरोध करते हुए धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी।

हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के शाहबाद के वार्ड नंबर 15 में स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पास बने कूड़ा डंपिंग पॉइंट पर मंदिर के पास रहने वाले व्यक्ति विजय मालिक द्वारा बीती 4 दिसम्बर को हनुमान मंदिर से शनिदेव और काली माता की मूर्ति को अस्थायी पत्थर की छ

.

सीएम दरबार में पहुंचा मामला

उक्त व्यक्ति को मूर्तियों हटाकर दोबारा मंदिर में रखने की बात कही थी। इसके बाद शाहबाद एसडीएम और अधिकारियों द्वारा मूर्तियों को दोबारा मंदिर में रखवा दिया था। इसके बावजूद आज फिर से उक्त व्यक्ति विजय मालिक द्वारा मूर्तियों को फिर से डंपिंग पॉइंट पर रखवा दिया। जिसके बाद मामला फिर गरमा गया और सीएम दरबार में पहुंच गया।

प्रतीकात्मक फोटो।

लोग डालते थे कूड़ा, इसलिए लगाई

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उक्त व्यक्ति विजय मालिक द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा किए बिना ही मूर्तियों को रखवा दिया, जो कि उचित स्थान नहीं था। उन्होंने बताया कि रातों-रात पत्थर की एक छोटी स्टेज बनाकर मूर्तियों को स्थापित कर दिया। जबकि उस जगह पर कूड़ेदान रखा गया था। मामले में उक्त व्यक्ति से बात की, तो उन्होंने कहा कि यहां लोग कूड़ा डालते है, इसीलिए मूर्तियां लगाई।

धार्मिक संस्थाओं में पनप रहा रोष

इस बात को लेकर धार्मिक संस्थाओं में व्यक्ति के खिलाफ रोष पनप रहा है। जिस पर उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस द्वारा उक्त लोगों पर कोई कार्रवाई ना होने के चलते सभी सीएम सैनी के दरबार पहुंचे और अपनी गुहार लगाई।

जवाब देने से बच रहे नपा प्रधान

मामले में दूसरे पक्ष यानी उक्त व्यक्ति का कोई बयान नही आया है। वही नगर पालिका के प्रधान गुलशन क्वात्रा भी जवाबों से बचते हुए नजर आ रहे है और सवालों का गोल मोल जवाब दे रहे है। उनका कहना है कि वे एक संवैधानिक पद पर है। वे न किसी को मूर्ति लगाने के लिए कहा रहे है और न ही मूर्ति हटाने के लिए। केवल मौजूदा अधिकारियों और प्रशासन पर मामले में दखल देने की बात कर रहे है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular