थाना इस्माईलाबाद, कुरूक्षेत्र।
हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद के हाईवे स्थित गुरु रविदास मंदिर से चोरों ने चांदी का छतर चुरा लिया। यह चोरी 15 जनवरी की रात को हुई, जिसका पता अगली सुबह मंदिर के सेवादार संजू को चला। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू
.
सुबह सेवादार के पहुंचने पर नहीं मिला
जानकारी के अनुसार मंदिर सेवादार संजू ने बताया कि वह हर रोज की तरह सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना और धूप करने आया था। जब वह मंदिर पहुंचा, तो देखा कि बाबा के सिर के ऊपर लगा चांदी का छतर गायब था। उसने तुरंत इसकी सूचना अन्य लोगों को दी और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने सेवादार संजू की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी हवलदार सलिंद्र सिंह के अनुसार पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।