कुल्लू में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है। इसके बाद प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है। शिमला और मंडी के बाद अब कुल्लू में बम से टारगेट करने की धमकी मिली है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष और डीसी कुल्लू तोरुल एस
.
उन्होंने कहा कि स्थिति को गंभीरता से लें, लेकिन हड़बड़ाहट से बचें। प्रशासन ने सभी कार्यालयों को आदेश दिया है कि वे आपात स्थिति के लिए एक अधिकारी नियुक्त करें। यह अधिकारी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क में रहेगा। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना निकटतम पुलिस थाने को दी जाए।
यह आदेश जिला पुलिस, सभी उप-मंडलाधिकारी कार्यालयों, कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा, पनबिजली परियोजनाओं, सीमा सड़क संगठन, इंडो तिब्बत सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान को भेजा गया है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि आदेश मिलते ही मनाली में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
