कुल्लू में एक महिला तस्कर को पकड़ा गया है। जिसके पास से 834 ग्राम चरस मिली है। आरोपी महिला की पहचान नेपाल निवासी के तौर पर हुई है।
.
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम ने जय नाला के पास शनि मंदिर में गश्त के दौरान एक महिला को पूछताछ के लिए रोका गया। शक होने पर महिला पुलिस कर्मियों ने महिला की तलाशी ली। महिला अभी निवासी सुमारोपा डाकघर, कसोल तहसील, भुन्तर कुल्लू को पकड़ा लिया।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने सोमवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। मामले में जांच जारी है। भांग उखाड़ो अभियान के तहत मणिकर्ण के दुर्गम इलाकों में सैकड़ों बीघा भूमि पर से भांग नष्ट की जारी है।