अनूप कुमार यादव | कुशीनगरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
कुशीनगर में दंबगों ने नाबालिगों को पीटा।
कुशीनगर में एक परिवार की तीन नाबालिग संतानों के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की। घटना विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीभार टोला शेखपटटी की है।
पीड़िता सुमन यादव ने बताया कि 25 मार्च को उनकी मां अपने पति को इलाज के लिए गोरखपुर ले गई थीं। घर पर वह और उसके दो भाई-बहन अकेले थे। सभी की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच है।

पड़ोसी रविंद्र यादव, उनकी पत्नी रीता और मां सुशीला देवी उनके खेत से मूंज चोरी कर रहे थे। सुमन ने जब उन्हें रोका, तो रविंद्र यादव ने गालियां दीं। उसे जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। सुमन की चीख सुनकर उसके भाई-बहन बचाने आए।

रीता ने 10 वर्षीय धनु को ईंट से मारा, जिससे उसके दांत टूट गए। तीनों आरोपियों ने बच्चों को लाठी-डंडों से पीटा। सुमन के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई। राहगीरों के आने से बच्चों की जान बची। घटना का वीडियो भी बनाया गया।
थानाध्यक्ष विशुनपुरा राजूसिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है। वीडियो में बच्चियों को मारते हुए देखा गया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।