10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 साल के बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल गोली का सेवन करवाया जाएगा । ये गोली शासकीय स्कूलों , प्राइवेट स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी।इस गोली से पेट में होने वाले कीड़ों के संक्रमण से बच्च
.
स्कूलों से लेकर आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध होगी दवा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि न्यूट्रिशनल एनीमिया का एक बड़ा कारण पेट में कीड़े होना भी है। कृमिनाशक दवा का सेवन करवाकर कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है। एनीमिया से बच्चों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास के साथ ही शारीरिक वृद्धि पर भी नकारात्मक असर पड़ता है । यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित होती है ।