Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeबिहारकृषि उपकरण से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही: लखीसराय के दियारा...

कृषि उपकरण से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही: लखीसराय के दियारा में 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, स्थानीयों ने आग पर पाया काबू – Lakhisarai News


लखीसराय और बेगूसराय के सीमावर्ती जिले के शामोह थाना क्षेत्र में रविवार को एक हादसा हुआ। दियारा क्षेत्र 568 और 63 में रिपर मशीन (कृषि उपकरण) से निकली चिंगारी से आग लग गई। हादसे में किसानों की करीब 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

.

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन छोटी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन आग पर काबू पाने में वे नाकाम रहीं। स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक फसल पूरी तरह से जल चुकी थी।

पैक्स अध्यक्ष अमृत पटेल ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दियारा जैसे बड़े क्षेत्र में छोटी फायर ब्रिगेड गाड़ियां भेजना गलत फैसला था। अगर बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ियां भेजी जातीं तो नुकसान कम होता।

कई किसानों की तैयार फसल जली

हादसे में सुधीर महतो, मुरारी महतो, अरविंद महतो समेत कई किसानों की तैयार फसल जल गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

पैक्स अध्यक्ष ने प्रशासन से किसानों की क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने दियारा क्षेत्र में बड़ी फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था की मांग भी की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular