कांकेर जिले के चारामा जनपद पंचायत में कृषि सभापति पद का चुनाव विवादों में आ गया है। चुनाव में कांग्रेस से रमशिला मंडावी को 8 वोट मिले और बीजेपी से संतोषी सिन्हा को 7 वोट प्राप्त हुए। 2 वोट रिजेक्ट किए गए।
.
स्पष्ट बहुमत के बावजूद अनुविभागीय अधिकारी ने विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र जारी नहीं किया। अधिकारी चुनाव को अधूरा बताकर स्थल से चले गए। इस कार्रवाई से नाराज होकर विधायक सावित्री मनोज मंडावी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने पहले दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक जनपद पंचायत में धरना दिया। इसके बाद NH-30 के कोरर चौक पर चक्काजाम कर दिया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डाल रहा है।
कांग्रेसियों के प्रदर्शन से लंबा जाम लग गया
जीत का प्रमाण देने की मांग
विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि जब तक विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कांग्रेस की मांग है कि रमशिला मंडावी को तुरंत जीत का प्रमाण पत्र दिया जाए और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान किया जाए।
मौखिक रूप से रमशीला मंडावी विजयी
1 घंटे के चक्काजाम करने के बाद चारामा SDM के धरना प्रदर्शन में पहुंचने के बाद मौखिक रूप से रमशीला मंडावी को विजयी घोषित किया। जिसके बाद जाम को बहाल किया गया।