जितवारपुर में फीता काटकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला का शुभारंभ करते स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन
समस्तीपुर शहर से सटे जितवारपुर में 6 दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला का सोमवार रात स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
.
छह दिवसीय इस मेले में बड़ा झूला के साथ ही मीना बाजार, मौत का कुआं आकर्षण का केंद्र रहता है, जबकि मिट्टी से बनाए गए खिलौने की भी इस मेले में खूब बिक्री होती है। 6 दिनों तक विभिन्न जगहों के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।
मंच पर विधायक व अन्य।
समस्तीपुर कॉलेज और हाउसिंग बोर्ड मैदान में सर्कस लगता
जितवारपुर राधा कृष्ण मंदिर परिषद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जितवारपुर में दशकों से यह मेला रिवाज के रूप में चलता आ रहा है। उन्होंने आयोजन और स्थानीय लोगों को धन्यवाद और कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।
मेले में जिले भर से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। 6 दिनों तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। समस्तीपुर कॉलेज और हाउसिंग बोर्ड मैदान में भव्य झूला से लेकर सर्कस तक लगाया जाता है।
उद्घाटन समारोह के मौके पर स्थानीय विधायक के अलावा भाजपा के वरीय नेता मनोज कुमार गुप्ता, राजद की जिला अध्यक्ष रोमा भारती, समाजसेवी अवधेश राय उर्फ मास्टर साहब, वार्ड आयुक्त रामबदन राय, शंभू राय के साथ आयोजन समिति के रामकुमार राय, उपेंद्र राय, राकेश कुमार ठाकुर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मिट्टी से बनी राधा-कृष्ण की प्रतिमा।
बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं
जितवारपुर के ही हसनपुर में प्रजापति समाज की ओर से श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस समाज के लोगों ने भी यहां करीब 100 वर्षों से कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर भाव मेला का आयोजन किया जाता है। इस जगह पर सिर्फ मिट्टी के बने खिलौने की बिक्री की जाती है। जहां बड़ी संख्या में जिले से लोगों की भीड़ जुटती है।