Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeमध्य प्रदेशकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे टेकनपुर: 350 छात्रों को नियुक्ति पत्र...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे टेकनपुर: 350 छात्रों को नियुक्ति पत्र दिए, बोले- ड्रोन टेक्नोलॉजी बढ़ेंगे रोजगार के अवसर – Dabra News


युवती को नियुक्त पत्र देते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में आज रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने 350 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए।

.

इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज के दिन देश भर मैं 45 स्थानों पर अलग-अलग विभागों मैं चयनित हुए 71 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे है। पूरे देश में कई जगह ये आयोजन हो रहा है।

उन्होंने सभी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह संकल्प है कि दिसंबर 2025 तक दस लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसी संकल्प को पूरा करते हुए लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

ड्रोन टेक्नोलॉजी से मिलेंगे रोजगार

उन्होंने ड्रोन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता बताते हुए कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग अब कृषि क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी किया जा रहा है । आने वाले समय में इसके माध्यम से लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुछ और नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। जिनसे देश मैं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।

ये रहे मौजूद

रोजगार मेले में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहे तो बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के अपर महानिदेशक सेवांग नामग्याल एवं ब्रजेश कुमार महानिरीक्षक संयुक्त निदेशक बीएसएफ अकादमी टेकनपुर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित बीएसएफ के अधिकारी।

कार्यक्रम में उपस्थित बीएसएफ के अधिकारी।

प्रधानमंत्री के कटआउट के सामने वितरित हुए प्रमाण पत्र

खास बात यह रही कि नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कट आउट तैयार करवाया गया था। इसी कट आउट के साथ नियुक्ति पत्र लेते हुए के फोटो प्रत्येक चयनित उम्मीदवार द्वारा खिंचवाए गए। ऐसा लग रहा था मानो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहकर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं ने खुशी जताई है।कार्यक्रम में अकादमी के अधिकारी कर्मचारी ,नेतागण सहित बड़ी संख्या में वह छात्र मौजूद रहे जिन्हें प्रमाण पत्र मिलना था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular