कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर लगे धमकाने के आरोप का मामला गरमा गया है। अब केंद्र सरकार के स्तर से भी इस मामले में जानकारी मांगी जा रही है। इस मामले में केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय ने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। केंद्र सरकार के अवर सचिव चंदन कुमार ने म
.
अवर सचिव की ओर से यह पत्र 9 अप्रैल को भेजा गया था, जो अब सामने आया है। इस संबंध में आवेदक देवेंद्र शर्मा ने एक पत्र गृह सचिव को भेजा था। गौरतलब है कि कटनी एसपी के खिलाफ मार्च में मुख्य सचिव और डीजीपी से दो अलग-अलग शिकायतें हुई थीं।
तहसीलदार और एडवोकेट ने की थी शिकायत
पहली शिकायत दमोह में पदस्थ तहसीलदार डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा की ओर से की गई थी। इसमें डॉ. शैलेंद्र ने एसपी पर उनके पारिवारिक विखंडन और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। दूसरी शिकायत 7 मार्च को मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के एडवोकेट देवेंद्र शर्मा की ओर से हुई थी। डीजीपी को भेजे गए आवेदन में कई गंभीर आरोप एसपी कटनी पर लगाए गए थे। आवेदन में बताया गया था कि एसपी कटनी मेरे भतीजे डॉ. शैलेंद्र पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के साथ धमका रहे हैं।