.
दुमका के गांधी मैदान में दो फरवरी को होनेवाले झमुमो के 46 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न मदों में झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाया राशि की मांग को धार दी जाएगी। इस बार के स्थापना दिवस पर झामुमो के नेता केंद्र पर न सिर्फ इस बकाया राशि की मांग को लेकर दबाव बनाएंगे, बल्कि इसके जरिए जन-जन में यह भी संदेश दिया जाएगा कि झारखंड के प्रति केंद्र सरकार का रवैया सही नहीं है। शुक्रवार को दुमका में दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में होनेवाले स्थापना दिवस की तैयारियों की जानकारी देते हुए दुमका के झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं।
कहा कि हमारी सरकार केंद्र से लगातार बकाया राशि की मांग करती आ रही है। खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर अपनी इस मांग को मजबूती से रखे हैं। कहा कि झामुमो की पहचान आंदोलन व संघर्ष से है। पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने संघर्ष कर अलग झारखंड राज्य का गठन किया है। झामुमो अपना हक व अधिकार लेना जानता है। इस मुद्दे पर भी झामुमो आर-पार की लड़ने की तैयारी में है। एक सवाल के जवाब में बसंत ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई कोई भी योजना बंद नहीं होगी । मंईयां सम्मान, बिजली माफी समेत अन्य योजना का लाभ लोगों को अनवरत मिलता रहेगा।
लेजर शो से झामुमो की उपलब्धियां व गुरुजी के संघर्षों की गाथा दिखाने की तैयारी बसंत ने कहा कि राज्य के समग्र विकास व जनहित में हेमंत सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। कहा कि बदलते दौर के साथ झामुमो भी अब हर स्तर पर लड़ाई लड़ सकता है। वर्तमान दौर तकनीक का है, इसलिए इस बार गांधी मैदान से लेकर पूरे शहर में भी हमारी परंपरागत व्यवस्था के साथ तकनीक का समावेश दिखेगा। गांधी मैदान के अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इस बार लेजर शो के जरिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के संघर्षों की गाथा के अलावा हेमंत सरकार की उपलब्धियों को जनता से साझा किया जाएगा। पूरे शहर को इस बार तोरण द्वार, बैनर, होर्डिंग व आकर्षक लाइट से पाटा जा रहा है। इस मौके पर जामा की विधायक डा.लुईस मरांडी, सारठ के उदयशंकर सिंह, जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की, उपाध्यक्ष निशित वरन गोलदार, मो.सलाम, रवि यादव, विवेक राउत समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।