KL Rahul vs Sarfaraz Khan: अभी अभी जिस खिलाड़ी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। कुछ ही महीने अपना पहला मैच खेला है, अब तो उसने भी केएल राहुल को पीछे कर दिया है। केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के टॉप ट्रेंड बल्लेबाज हैं। वैसे तो कहा जाता है कि खिलाड़ी को अपने खेल लिए ट्रेंड करना चाहिए, लेकिन राहुल अपने खराब खेल के लिए ट्रेंड कर रहे हैं। केएल राहुल के अच्छे खासे फैंस हैं, जो अब उनसे धीरे धीरे मुंह मोड़ते जा रहे हैं। फैंस भी उसी खिलाड़ी के साथ रहते हैं, जो अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहा हो। इस बीच सरफराज खान ने भी अब राहुल को पीछे कर दिया है। हम यहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सरफराज खान
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में सरफराज खान ने अब तक 4 ही मैच खेले हैं। इस दौरान वे 350 रन बना चुके हैं। उनका औसत 58.33 का है। वहीं वे 77.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। दरअसल सरफराज तो पहली ही बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेल रहे हैं, इससे पहले वे टीम में ही नहीं थे।
डब्ल्यूटीसी में केएल राहुल
अब अगर बात केएल राहुल की करें तो उन्होंने इस सीजन 6 मैच खेलकर 339 रन बनाए हैं। उनका औसत 37.66 का है और स्ट्राइक रेट 67.66 का है। उनके नाम अब तक एक शतक और दो अर्धशतक हैं। यानी कुल मिलाकर देखें तो सरफराज कुछ ही दिन में केएल राहुल से इतने आगे निकल गए हैं। वहीं केएल राहुल कुछ भी खास नहीं कर पा रहे हैं। अब उन पर टीम इंडिया मैनेजमेंट और कप्तान क्या फैसला करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दो मैच अभी बाकी
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दो और मैच बाकी हैं। इस दौरान देखना होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है। साथ ही जिसे मौका मिलता है, वो कैसा प्रदर्शन करता है। पहले तो इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना पहला लक्ष्य होगा, लेकिन इसके बाद असली परीक्षा तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान होगी, लेकिन सवाल ये भी रहेगा कि इस सीरीज में अच्छा खेल दिखाने के बाद ही अगली सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन किया जाएगा। ऐसे में आने वाले कुछ दिन केएल राहुल का भविष्य तय करते हुए नजर आएं तो चौंकिएगा नहीं।
यह भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, अब लेना होगा बहुत बड़ा फैसला
कगिसो रबाडा ने तोड़ दिया बहुत बड़ा कीर्तिमान, वकार यूनिस भी छूट गए पीछे
Latest Cricket News