Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeविदेशकेजरीवाल बोले - फ्री की रेवड़ी US पहुंची: ट्रम्प का बिजली...

केजरीवाल बोले – फ्री की रेवड़ी US पहुंची: ट्रम्प का बिजली बिल आधा करने का वादा, ओबामा का ट्रम्प पर तंज कहा- बच्चों का डायपर भी नहीं बदला होगा


पेन्सिलवेनिया/ दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनका बिजली बिल कम करने का आइडिया अब अमेरिका के चुनावों तक पहुंच गया है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘फ्री की रेवड़ी’ US पहुंच गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की शुरुआत की थी।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की शुरुआत की थी।

दरअसल ट्रम्प ने आज अपने एक भाषण में वोटर्स से वादा किया कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो पर्यावरण से जुड़ी अनुमतियों में तेजी लाकर बिजली का उत्पादन दोगुना कर देंगे। इससे बिजली बिल की लागत आधी हो जाएगी। ट्रम्प मिशिगन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने यहां कमला हैरिस ‘मूर्ख’ बताते हुए कहा कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं तो पूरा देश डेट्रॉइट की तरह जर्जर हो जाएगा। ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी से तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरे हैं।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का ट्रम्प पर तंज

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेंसिलवेनिया के पिट्सबर्ग में एक रैली को संबोधित किया।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेंसिलवेनिया के पिट्सबर्ग में एक रैली को संबोधित किया।

पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग में आयोजित चुनावी रैली में ओबामा ने ट्रम्प पर तंज कसते हुए कहा कि कोई ट्रम्प के बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकता है कि वे चीजों को बेहतर करेंगे, क्या आपको लगता है कि ट्रम्प ने कभी बच्चों का डायपर भी बदला है?

ओबामा ने ट्रम्प की तुलना क्यूबा के दिवंगत कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो से करते हुए उनके लंबे भाषणों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि ट्रम्प आम लोगों से पूरी तरह से कटे हुए हैं। ये चुनाव कड़ा मुकाबला होगा क्योंकि लोग अभी भी महंगाई से जूझ रहे हैं।

ओबामा ने ट्रम्प के बाइबिल बेचने की योजनाओं को साजिश करार देते हुए कहा कि ये उनका पागलपन है। उन्होंने कमला हैरिस की तारीफ में कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए जितनी तैयारी कमला हैरिस ने की है उतनी किसी अन्य उम्मीदवार ने कभी नहीं की।

ओबामा ने ट्रम्प को कमजोर बताते हुए मतदाताओं से कमला हैरिस का समर्थन करने की अपील भी की। चुनाव में जीत के लिए पेन्सिलवेनिया बहुत अहम राज्य माना जाता है। इस चुनाव में ओबामा की यहां ये पहली सभा थी।

अश्वेत पुरुषों से कमला को स्वीकारने की अपील

ओबामा ने अश्वेत पुरुष मतदाताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे हैरिस को महिला होने के कारण राष्ट्रपति के रूप स्वीकार करने में झिझक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आप तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं ।

उन्होंने ट्रम्प की आलोचना करते हुए कहा कि ट्रम्प दूसरों को नीचा दिखाने को ताकत का प्रतीक समझते हैं। मैं उनके पुरुष समर्थकों को बताना चाहता हूं कि यह असली ताकत नहीं है।

कमला बोलीं- ट्रम्प का अपने परिवार के लिए प्यार उनकी खासियत

इसी बीच कमला हैरिस ने भी नेवादा में एक टाउन हॉल बैठक में भाग लिया।

यहां एक महिला द्वारा ट्रम्प की तीन अच्छाई पूछने पर हैरिस ने कहा कि मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रम्प अपने परिवार से प्यार करते हैं। लेकिन मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकती।”

——————————————-

अमेरिकी चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प बोले- हारा तो 2028 में नहीं लड़ूंगा राष्ट्रपति चुनाव:8 साल से ट्रम्प ही रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार; प्री-पोल सर्वे में कमला को बढ़त

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने कहा था कि अगर वे इस बार राष्ट्रपति चुनाव हार गए तो फिर दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिन्क्लेयर मीडिया ग्रुप के साथ एक इंटरव्यू में ट्रम्प से पूछा गया था कि अगर वे इस बार कमला हैरिस से हार गए तो क्या 2028 में दोबारा खड़े होंगे? पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular