Sunday, March 30, 2025
Sunday, March 30, 2025
Homeझारखंडकेतार में 43 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच टैबलेट बांटा -...

केतार में 43 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच टैबलेट बांटा – Garhwa News



.

प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में बुधवार को बीपीएम रवि कुमार वैध के द्वारा प्रखंड के 43 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच टैबलेट वितरण किया। बीपीएम रवि कुमार वैध ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने तथा डिजिटल रूप से उन्हें मजबूत करने के लिए सरकार प्रयासरत हैं, बच्चों का समग्र विकास सरकार कि प्रतिबद्धता है। विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराने के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। इससे स्कूलों में बायोमैट्रिक उपस्थित से लेकर सभी रिपोर्टिंग कार्य डिजिटल माध्यम से होंगे। वही टैबलेट का प्रयोग बच्चों के पठन-पाठन शिक्षकों के प्रशिक्षण, अनुश्रवण, बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने से संबंधित कार्यों का मॉनिटरिंग आसान हो जाएगी। साथ ही इसके आधार पर शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने टैबलेट का सही ढंग से इस्तेमाल करने का निर्देश शिक्षकों को दिया ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर प्रधानाध्यापक दीपक सिंह, विजय कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, सरिता देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular