Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढकेयर-टेकर के सामने दूसरी मंजिल से कूदी छात्रा...मौत: बिलासपुर में छत...

केयर-टेकर के सामने दूसरी मंजिल से कूदी छात्रा…मौत: बिलासपुर में छत पर VIDEO कॉल से बात कर थी मूक-बधिर, गिरते ही मुंह-नाक से बहा खून – Chhattisgarh News


छात्रा की बड़ी बहन ने मौत पर उठाए सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दिव्यांग छात्रा ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि केयर टेकर छत पर ही मौजूद थी। उस वक्त छात्रा VIDEO कॉल पर बात करते-करते कूद गई। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा कोरबा जिले की रहने वाली थी। तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला (हॉस्टल) में 2 महीने पहले ही दाखिला लिया था, वह कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। मौत को लेकर छात्रा की बहन ने प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और गुमराह करने का आरोप लगाया है।

कम्प्यूटर कोर्स करने के लिए छात्रा ने दो माह पहले ही एडमिशन लिया था।

केयर टेकर ने मोबाइल पर बात करते छत पर जाते देखा

मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह सभी चाय-नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान पल्लवी मोबाइल पर बात करते हुए वह छत की तरफ गई। केयर टेकर अलका कोरी ने छत पर उसे जाते देखा। उसके साथ एक अन्य छात्रा ने भी उसे छत पर देखा। इस दौरान पल्लवी छत के किनारे गई और छलांग लगा दी।

इस दौरान उसे कूदते देखकर केयर टेकर और एक अन्य छात्रा दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो वह जमीन पर गिरी पड़ी थी। सभी आवाज सुनकर नीचे पहुंचे। छात्रा ​सिर के बल पड़ी थी। सिर और नाक से बहुत ज्यादा खून बह गया, जिससे उसकी जान चली गई।

समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित है संस्था।

समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित है संस्था।

बहन बोली- छत से गिरने की जानकारी

पल्लवी की बहन प्रिया राज ने बताया कि हॉस्टल से उसे जानकारी मिली कि पल्लवी सुबह छत पर बैठकर धूप ताप रही थी। इसी दौरान वो छत से गिर गई, जिससे वह नीचे लहूलुहान हालत में मिली। छात्रावास के कर्मचारी उसे सिम्स में भर्ती कराए हैं, उसे मामूली चोटें आई है।

प्रबंधन ने बार-बार गुमराह किया

प्रिया राज ने बताया कि प्रबंधन ने बार-बार गुमराह किया। पहले सीढ़ी से गिरने से चोट लगने की बात कही, फिर छज्जे से गिरने का बताया गया। जब वह अस्पताल पहुंची, तब सही जानकारी देने वाला कोई नहीं था। अस्पताल में उसे अपनी बहन की मौत की खबर मिली।

अधीक्षिका बोलीं- छात्रा ने ऐसा क्यों किया जानकारी नहीं

आश्रयदत्त कर्मशाला की अधीक्षिका बीना दीक्षित ने बताया कि सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच यह घटना हुई है। सूचना मिलते ही मैंने सिम्स पहुंचकर पर्ची कटाई। कर्मचारी बच्ची को बस से लेकर पहुंचे। तत्काल उसे भर्ती कराया गया। शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी नहीं है।

मोबाइल से मिलेगी जानकारी

मामले में सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह का कहना है कि पुलिस जानकारी जुटा रही है। छात्रा के मोबाइल की जांच की जांच भी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि छात्रा किससे मोबाइल पर बात कर रही थी। मोबाइल की जांच और साथ में रहने वालों से पूछताछ के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा।

………………………..

हर-हर महादेव लिखकर फंदे पर झूला 8वीं का छात्र: दंतेवाड़ा में हाथ पर सुसाइट नोट, लिखा- आज के बाद शक्ल नहीं दिखाऊंगा

पोटा केबिन के रूम में छात्र की पंखे से लटकती लाश मिली

पोटा केबिन के रूम में छात्र की पंखे से लटकती लाश मिली

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। छात्र के हाथ में सुसाइड नोट भी लिखा मिला। जिसमें लिखा है कि, आज के बाद शक्ल नहीं दिखाऊंगा। इसके अलावा हाथ में ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के साथ ही लिखा कि, मेरी जिंदगी आज यहीं समाप्त हो गई। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular