सीहोर जिले में शनिवार काे केंद्रीय बजट 2024 की घोषणाओं से किसानों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा क्षेत्र के चंदेरी, रामखेड़ी, कलावती और भोजनगर सहित कई गांवों के किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की
.
किसान सम्मान निधि 10 हजार करने की मांग
समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में किसानों ने इस अनूठे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। किसानों ने किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने की अपनी उम्मीद भी जताई। साथ ही फसलों की एमएसपी पर खरीद की मांग भी रखी।
गांवों में किसानों ने चौपाल लगाकर बजट की घोषणाओं पर चर्चा की और अपनी खुशी का इजहार किया। समाजसेवी मेवाड़ा ने बताया कि वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट में किसानों के लिए की गई घोषणाओं ने क्षेत्र के किसानों में नई उम्मीदें जगाई हैं।