Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराशिफलकैंची धाम से वापस मिले कंबल का क्या करें? ऐसे करें सदुपयोग,...

कैंची धाम से वापस मिले कंबल का क्या करें? ऐसे करें सदुपयोग, पूरी होगी हर मनोकामना !


Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham: जब हम नीम करोली बाबा के आश्रम में महाराज जी के दर्शने के लिए कैंची धाम जाते हैं, तो हम श्रद्धापूर्वक कंबल चढ़ाते हैं और पंडित जी उस कंबल को बाबा महाराज जी के चरणों से स्पर्श करवाकर हमें वापस दे देते हैं. ऐसे में यह सवाल मन में आता है कि अब इस पवित्र कंबल का क्या करें? अकसर लोग जानकारी नहीं होने की वजह से कंबल को कई बार इधर-उधर रखने की भूल कर देते हैं जो उन्हें बिल्कुल नहीं करना चाहिए. तो आइए जानते हैं कंबल का सही उपयोग कैसे करें ताकि महाराज जी की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे.

अपने घर के मंदिर में बिछाएं
जैसे कैंची धाम में महाराज जी के आसन पर हमेशा कंबल बिछा रहता है, वैसे ही आप अपने घर के मंदिर में भी इसे बिछा सकते हैं. यह बहुत शुभ होता है.

साफ कपड़े में लपेटकर रखें
अगर आपके मंदिर में जगह कम है तो आप इस कंबल को एक साफ, नए कपड़े में लपेटकर किसी पवित्र स्थान पर सहेज कर रख सकते हैं. लेकिन इसे यूं ही बंद कर के भूल न जाएं.

महत्वपूर्ण कार्यों से पहले उपयोग करें
अगर आपके घर में किसी की परीक्षा है, कोई इंटरव्यू है या कोई बड़ा कार्य है, तो उस व्यक्ति को इस कंबल को 5-10 मिनट के लिए ओढ़ा दें. यह बाबा जी का आशीर्वाद माना जाता है.

ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो तिलक लगाते समय नहीं करते ये बड़ी गलती, इन नियमों को रखें ध्यान तभी मिलेगा पूरा का पूरा फल!

बीमारी की अवस्था में ओढ़ाएं
घर में अगर कोई बीमार है तो उस व्यक्ति को यह कंबल ओढ़ाएं और बाबा महाराज जी से प्रार्थना करें की वह व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए.

शनिवार और मंगलवार को करें विशेष पूजन
हर शनिवार और मंगलवार को इस कंबल को बाहर निकालें, उस पर धूपबत्ती और अगरबत्ती दिखाएं, हाथ जोड़कर बाबा महाराज जी का स्मरण करें. यह अभ्यास घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं रहती है.

जरूरतमंद भक्तों को दें
आपके पास एक से अधिक ऐसे कंबल हैं और कोई सच्चे श्रद्धा भाव से आपके पास आता है तो आप उन्हें भी यह कंबल दे सकते हैं. आप उन्हें ये कंबल बाबा महाराज जी के प्रसाद रूप में दे सकते हैं. ऐसा करने से आप पर महाराज जी की कृपा बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो रोजाना नहीं धोते कपड़े, घर में आ जाएगी दरिद्रता! जानें सही दिन और समय

हर मनोकामना होगी पूरी!
जब भी आप बाबा महाराज जी के किसी भी धाम जाएं तो एक कंबल अवश्य लेकर जाएं और उन्हें अर्पित करें. कंबल चढ़ाते समय कुछ मांगें नहीं, बस समर्पण करें. मान्यता है कि महाराज जी बिना मांगे ही अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular