Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeहरियाणाकैंप में 56 बुजुर्गों व ग्रामीणों का बीपी, मलेरिया जांचा - Ambala...

कैंप में 56 बुजुर्गों व ग्रामीणों का बीपी, मलेरिया जांचा – Ambala News


अम्बाला | आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाड़ा की ओर से धन्वंतरि जयंती व आयुर्वेद दिवस में होने वाली शृंखला में रक्त व यूरीन टेस्टिंग के साथ-साथ बीपी, शुगर की जांच के लिए विशेष कैंप लगाया गया। शिविर में डॉ. समिधा शर्मा ने आयुर्वेदिक भोजन विधि, दिनचर्या और ऋतु

.

मरीजों को योग अभ्यास व रोग अनुसार योग करवाया। अधिकतर लोगों में मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, जोड़ों की तकलीफ, पेट की समस्या व कमजोरी की शिकायत पाई गई। उधर, डॉ. समिधा ने बताया कि 28 अक्टूबर को उनके सेंटर की ओर से जीएमएस बाड़ा में आयुर्वेद के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता होगी व सेल्फी-डे मनाया जाएगा। 29 को स्कूल के बच्चों द्वारा गांव में रैली व पोस्टर प्रतियोगिता होगी। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह, नसीब सिंह, योगा इंस्ट्रक्टर सोनिया शर्मा, आशा वर्कर रीमा, उषा व पूनम मौजूद थीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular