पटना में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बुडको के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने साउथ बिहार के 17 जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। नमामि गंगे, वॉटर सप्लाई, सीवरेज प्रणाली समेत अन्य प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई।
.
पदाधिकारियों को ग्राउंड पर जाने का दिया निर्देश
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आज साउथ बिहार की पहली रिव्यू बैठक हुई। बुडको के पदाधिकारियों को ग्राउंड पर जाकर काम का आंकलन करना होगा। साथ ही उसे नगर निगम के साथ साझा करना होगा। उन्होंने बुडको और नगर निगम को एक साथ काम करने और मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। इसके अलावा गुणवत्ता पर भी ध्यान देने को कहा है।
कोई भी एजेंसी विभाग से ऊपर नहीं
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कैजुअल अप्रोच लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई भी एजेंसी विभाग से ऊपर नहीं है। सभी अपना काम बेहतर तरीके से करें। लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं इसका भी निरीक्षण करें।