Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeविदेशकैथल के युवक को विदेश में बनाया बंधक: परिजनों को भेजी...

कैथल के युवक को विदेश में बनाया बंधक: परिजनों को भेजी वीडियो, मांगे 20 हजार डॉलर, किया जा रहा प्रताड़ित – Cheeka News


युवराज और एक अन्य युवक को बंधक बनाकर पिटाई करता किडनैपर। 

हरियाणा के कैथल जिले के एक युवक को विदेश में बंधक बना लिया, और उनसे मारपीट करके परिवार के पास वीडियो भेजकर 20 हजार डॉलर की मांग की है। किडनैपर ने दो युवकों को प्रताड़ित करने का वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया। किडनैपर ने युवकों को छोड़ने के एवज में पर

.

गांव मोहना गांव निवासी कुलदीप नामक व्यक्ति ने अपने बेटे युवराज को अमेरिका भेजने के लिए कुछ एजेंटों से संपर्क किया था। एजेंटों ने 41 लाख रुपए में डील तय की। एजेंटों ने शुरू में युवराज का पासपोर्ट ले लिया। उन्होंने कहा था कि पैसे तभी लेंगे जब युवराज अमेरिका पहुंच जाएगा, लेकिन एजेंटों ने अलग-अलग बहानों से कुलदीप से 14 लाख रुपए पहले ही ले लिए। बाद में ग्वाटेमाला में उसे बंधक बना लिया।

परिजनों के पास वीडियो भेजा

अब स्थिति यह है कि युवराज को विदेश में किडनैप कर लिया गया है। अपहरणकर्ता 20 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांग रहे हैं। जब कुलदीप ने एजेंटों से मदद मांगी तो उन्होंने साफ कह दिया कि फिरौती की रकम देनी ही होगी। मामले को लेकर किडनैपर ने वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मोहना निवासी युवक के साथ-साथ पंजाब के एक युवक को बैठाकर उनके परिजनों से डॉलर की मांग की गई है। इसमें युवक परिजनों से गुहार लगा रहे हैं कि उनको बचाया जाए। युवक हाथ जोड़कर बचाव की मांग कर रहे हैं।

युवराज और एक अन्य युवक को बंधक बनाकर पिटाई करता किडनैपर।

युवराज और एक अन्य युवक को बंधक बनाकर पिटाई करता किडनैपर।

इस मामले में कुलदीप और गांव के लोग कैथल में पुलिस अधीक्षक से मिले। उन्होंने दोषी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई और युवराज की सुरक्षित वापसी की मांग की है। पूरा मामला एजेंटों की मिलीभगत का लग रहा है, जिन्होंने पहले पैसे ऐंठे और फिर युवक को संकट में डाल दिया।

एजेंट हुए फरार

जिन एजेंटों ने युवक को विदेश भेजा था, वे फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनको जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। एसपी राजेश कालिया ने आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular