Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeहरियाणाकैथल में आज पहुंचेंगे हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय: संस्कृत विश्वविद्यालय...

कैथल में आज पहुंचेंगे हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय: संस्कृत विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में होंगे चीफ गेस्ट; विद्यार्थियों को देंगे डिग्री – Kaithal News



कैथल के महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में आज हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय पहुंचेंगे। वे विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे और विद्यार्थियों को अपना अभिभाषण देंगे। कार्यक्

.

स्वदेशी परिधान पहनेंगे विद्यार्थी

कार्यक्रम में विशेष बात ये रहेगी कि इसमें डिग्री पाने वाले विद्यार्थी स्वदेशी परिधानों में भाग लेंगे। विद्यार्थियों को धोती-कुर्ता या फिर कुर्ता-पायजामा पहनकर कार्यक्रम में बुलाया गया है। इन्हीं परिधानों में विद्यार्थियों को डिग्रियों का वितरण किया जाएगा। विद्यार्थियों को गाउन प टोपी नहीं पहनाई जाएगी।

पहला दीक्षांत समारोह

विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश चंद्र भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से यह पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। जब विश्वविद्यालय बना है, तब से प्रयास था कि दीक्षांत समारोह हो। अब इसके लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है।

ये रहेंगे मेहमान

कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति प्रो. सुकांत कुमार सेनापति रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रहेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। यह कार्यक्रम आरकेएसडी कॉलेज कैथल के कार्यक्रम हॉल में होगा। इसके संबंध में सभी शिक्षण व गैर शिक्षण कर्मचारियों को अवगत करवाया गया है। प्रशासन को भी सुरक्षा प्रबंधों के लिए कहा गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular