कैथल के चीका में क्रिप्टो करेंसी में रुपए लगाकर उन्हें डबल करने का झांसा देकर एक आरोपी ने दो व्यक्तियों से 11 लाख रुपए ठग लिए। रुपए लेकर डबल करना तो दूर की बात, दी हुई राशि भी नहीं लौटाई। जब व्यक्तियों ने उस आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो उनको जान
.
2022 में लिए रुपए
अंबा कॉलोनी चीका निवासी रामपाल शर्मा ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि मई-जून 2022 में चीका के ही आरोपी युधिष्ठिर ने उसे क्रिप्टो करेंसी में रुपए लगाने के लिए कहा। आरोपी ने आश्वासन दिया कि जो पैसे वह लगाएगा, उसका दोगुना करके 6 महीने में वापस दे देगा। इस प्रकार वह आरोपी की बातों में आ गया। उसने मई- जून 2022 में आरोपी को अलग-अलग समय में 6 लाख रुपए नकद व ऑनलाइन माध्यमों से दे दिए। इसी प्रकार उसके एक जानकार सत्यनारायण ने भी आरोपी को 5 लाख रुपए क्रिप्टो करेंसी में लगाने के लिए दे दिए।
दी हुई राशि भी नहीं लौटाई
दिया गया समय बीत जाने के बाद जब उन्हाेंने आरोपी को डबल पैसे देने के लिए कहा कि उसने बताया कि जिस कंपनी में रुपए लगाए थे, वह कंपनी भाग गई। रुपए मांगने पर उसने जल्द राशि लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उसने दोनों के रुपए नहीं लौटाए। दोगुना पैसे देना तो दूर की बात, जो रकम उन्होंने आरोपी को दी थी, उसे भी वापस नहीं कर रहा है। रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। ऐसा करके आरोपी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
चीका थाना एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने उसके आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।