मामले की जांच करते एसएचओ मुकेश कुमार
कैथल के गांव धनौरी में एक खल मिल की गाड़ी के ड्राइवर ने मिल के ग्राहक को खल भेजकर उसकी पेमेंट खुद हड़प ली। रुपए लेने के बाद आरोपी ने मालिक व पुलिस को झूठी सूचना दे दी कि किसी ने उसकी आंखों में मिर्च डालकर रुपए छीन लिए। जांच की तो पता चला कि रुपए छीने
.
खल उतारने के खुद ले लिए रुपए
गांव धनौरी निवासी महाबीर सिंह ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि गांव में उसकी खल मिल है। यहां से वह जिले में विभिन्न स्थानों पर खल की सप्लाई करता है। गांव की ही धर्मबीर उसकी खल मिल की लोडिंग गाड़ी चलाता है। 26 मार्च को वह गाड़ी में 1.9 लाख रुपए की खल लादकर ढांड क्षेत्र में ले गया। वहां खल उतारने के बाद आरोपी ने ग्राहक से रुपए ले लिए।
झूठी सूचना दी
उसके बाद वह कैथल में वाटर पार्क में आ गया। पार्क में आकर आरोपी ने उसे व पुलिस को सूचना दी कि पेमेंट लेकर आते समय अज्ञात आरोपियों ने उसकी आंखों में मिर्च डालकर रुपए छीन लिए। जब मामले की जांच की गई तो पाया कि आरोपी से किसी ने भी रुपए नहीं छीने थे। उसने खुद रुपए हड़पने के लिए झूठी शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपी ने उनके साथ ठगी की है।
सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।