कैथल में होटल में बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवाने के मामले में पुलिस ने होटल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी इन युवतियों को हरियाणा के दूसरे जिलों से बुलाते थे और रुपए देकर देह व्यापार करवाते थे। होटल में पकड़ी गई युवत
.
होटल पर की रेड
बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने अंबाला रोड स्थित गैलेक्सी होटल पर रेड करके एक युवती को पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार जैसे अनैतिक कार्य करवाए जाते है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान एक कमरे में एक युवती मिली, जो कमरे में अकेले बैठी थी।
कॉल करके बुलाते थे
पुलिस ने जब युवती ने पूछताछ की तो पता चला कि होटल के मैनेजर ने उसे यहां पर बुलाया है। पुलिस की टीम युवती को अपने साथ थाने में ले गई। इस पर पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में लड़की ने बताया कि होटल मालिक व मैनेजर उनको कॉल करके कैथल बुलाते थे। फिर कस्टमर को कॉल करके यहां बुलाते थे। वह पहले भी आरोपियों द्वारा कई बार कैथल बुलाई गई। इसके बदले आरोपी उसे कुछ पैसे देते थे और बाकी अपने पास रख लेते थे।
सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इम्मोरल ट्रेफिकिंग एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने युवती को फतेहाबाद के किसी गांव से बुलाया था। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।