कैथल के पूंडरी, कलायत और सीवन में निकाय चुनाव मतगणना के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन आज होगा। उसके बाद 12 मार्च को मतगणना की जाएगी। रेंडमाइजेशन कैथल के लघु सचिवालय में होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि 12 मार्च को कलायत, सीवन, पूंडरी
.
इन जगहों पर होगी मतगणना
डीसी ने बताया कि कलायत नगर पालिका के लिए नगर पालिका कार्यालय भवन में, पूंडरी नगर पालिका के लिए एंग्लो संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में तथा सीवन नगर पालिका के लिए राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतगणना होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।
आठ-आठ टेबल लगाई जाएंगी
तीनों नगर पालिकाओं में 16-16 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिनकी गणना के लिए तीनों नगर पालिकाओं में आठ-आठ टेबल लगाई जाएंगी और चार राउंड में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना टीम में प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, दो मतगणना सहायक शामिल होंगे। एसडीएम एवं कलायत आरओ अजय हुड्डा, कैथल एसडीएम एवं पूंडरी आरओ अजय सिंह, गुहला एसडीएम एवं सीवन आरओ कैप्टन प्रमेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारीगण मतगणना के कार्य को संपन्न करवाएंगे।