कैथल में पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक कैंटर में 25 पशुओं को क्रूरतापूर्वक लादकर यूपी ले रहे थे। पुलिस ने गांव माेहना के पास आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान कैंटर से 11 भैंस व 14 कटड़े बरामद हुए। पुलिस आरोपियों के
.
पशु बेरहमी से लादे गए
करनाल सिविल लाइन थाना में तैनात कर्मचारी विनोद कुमार की शिकायत पर पूंडरी थाना में दर्ज मामले के अनुसार 16 फरवरी को पुलिस की टीम गांव मोहना में मौजूद थी। वहां सूचना मिली कि कैथल की तरफ से एक कैंटर आ रहा है, जिसमें ठूंस-ठूंसकर पशुओं को भर रखा है। इसमें क्षमता से अधिक पशु बेरहमी से लादे गए हैं। पुलिस ने गांव मोहना से आगे मंदिर के पास नाका लगाया। कुछ देर बाद कैथल की ओर से आए कैंटर को रूकने का इशारा किया।
यूपी के रहने वाले आरोपी
रुकने पर चालक ने अपना नाम समीर खान बताया, जो गांव परासौली जिला मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वहीं साथ बैठे तीन अन्य लोगों की पहचान गांव हुसैनपुर यूपी निवासी माजिद, ताहिर व राशिद के रूप में हुई। जांच करने पर कैंटर में 11 बडी भैंस व 14 कटड़े ठूंस ठूंस कर भरे हुए पाए गए, जो तड़प रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पशुओं को उनसे मुक्त करवाया।
पूंडरी थाना के जांच अधिकारी महिपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।