Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeहरियाणाकैथल में बिना वजह आरटीआई लगाने वालों की होगी पहचान: सूचना...

कैथल में बिना वजह आरटीआई लगाने वालों की होगी पहचान: सूचना आयोग को लिखेंगे पत्र, जिला परिषद बैठक में मुद्दा पास – Kaithal News


कैथल जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल जानकारी देते हुए।

हरियाणा के कैथल जिले में आपसी रंजिश के कारण सरपंच या किसी भी सरकारी संस्थान से बार-बार आरटीआई लगाकर परेशान करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जाएगी। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा। साथ ही सूचना आयोग से भी ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने

.

प्रतीकात्मक फोटो।

सरपंच और समिति मेंबर ने की शिकायत

प्रस्ताव में बताया कि उनके पास जिले के कुछ सरपंच और ब्लॉक समिति मेंबर की शिकायत आई है। जिन्होंने बताया कि उनके गांव के कुछ लोग आपसी रंजिश के चलते बार-बार उनसे आरटीआई के तहत सूचना मांग कर परेशान करते हैं। वह जब भी गांव में या किसी वार्ड में कोई भी विकास कार्य शुरू करते हैं, तो उसको रुकवाने के लिए आरटीआई का गलत उपयोग कार्य को रुकवा देते हैं। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे।

रिकॉर्ड मांग कर रहे ब्लैकमेल

वह बार-बार उनका रिकॉर्ड मांग कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। जिन पर अंकुश लगाने के लिए निवेदन किया है। चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सरपंच व ब्लॉक समिति मेंबर की इस समस्या हाउस की बैठक में सभी सदस्यों के समक्ष रखा। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए सर्व समिति से प्रस्ताव पास किया गया। जिसकी कॉपी डीसी कैथल के मार्फत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजी जाएगी।

साथ ही जिला प्रशासन को ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने के लिए सूचना आयोग को भी लिखा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular