Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeहरियाणाकैथल में युवक की हत्या का आरोपी पकड़ा:गर्दन पर रॉड मारकर किया...

कैथल में युवक की हत्या का आरोपी पकड़ा:गर्दन पर रॉड मारकर किया मर्डर, तभी से था फरार




कैथल के गांव सौंगल में एक युवक हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव सौंगल निवासी चांदी के रूप में हुई है। आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की गर्दन पर रॉड मारकर हत्या की गई थी। तभी से फरार चल रहा था। पाडला निवासी अंकुश की शिकायत अनुसार उसकी गांव के ही विजय, अमन, सावन व प्रिंस आदि के साथ दोस्ती है। उसका एक दोस्त अमन अपने परिवार के साथ शिव कॉलोनी कैथल में किराये के मकान में रहता है। 14 मार्च को अमन ने उन्हें फोन करके कहा कि उसका मामा विनोद उनको सौंगल में बुला रहा है। वे सभी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चले गए। कमरे में बैठाया अमन के साथ उसके मामा विनोद ने उनको एक कमरे में बैठा दिया। शाम को उन्हें झगड़ा होने की आशंका लगी तो वे कमरे से उठकर चलने लगे। इस पर अमन ने उनको साजिश के तहत वहीं रोक लिया। फिर 10 मिनट बाद कमरे के अंदर काफी आदमी आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। इन लोगों में से सन्नी ने अपने हाथ में लिया हुआ रॉड प्रिंस के पीछे गर्दन पर मारा। इससे प्रिंस नीचे गिर गया। फिर रोहित व बिल्ला ने डंडे से हमला कर दिया। उनके साथ लख्मी, अजय, काला व विजय भी थे। हमले के कारण हुई मौत इस हमले में सिर पर लगी चोटों के कारण प्रिंस की मौत हो गई। बाद में शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपियों ने मारपीट बंद कर दी। वे तुरंत प्रिंस को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। जिस बारे में थाना राजौंद में मामला दर्ज कर लिया गया। पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि अमन सौंगल निवासी विनोद का भांजा है। विनोद का गांव में किसी के साथ झगड़ा हो गया था। उसने अमन से बोलकर अमन के दोस्त झगड़े के लिए बुलाए थे। विनोद ने गांव में आवाज दी कि मैने बाहर से युवक बुलाए हैं। पड़ौसियों ने बाहर के युवकों को गांव से वापस भेजने के लिए मारपीट की। अजय व एक अन्य आरोपी सन्नी ने उसको डंडा मारा जिससे वह गिर गया। विनोद व अन्य प्रिंस को उनके घर अंदर ले गए तथा उनका प्लान ये था कि मौत का मामला जिससे झगड़ा हुआ था उनके सिर मंड देंगे। आरोपी चांदी भी विनोद के साथ उक्त आपराधिक षडयंत्र में शामिल था। आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular