कैमूर के भभुआ शहर के अतुल कुमार वर्मा ने इंटरमीडिएट साइंस में बिहार में पांचवीं रैंक हासिल की है। फिजिक्स और केमिस्ट्री में उन्होंने पूरा अंक हासिल किया हैं। उन्हें 100 में से 100 अंक मिले है। उनके पिता फिजिक्स के टीचर है।
.
अतुल के पिता सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ में फिजिक्स के लेक्चरर हैं। वे घर पर भी बच्चों को फिजिक्स की कोचिंग देते हैं। उनकी मां पूनम शाक्या गृहिणी हैं। अतुल ने मैट्रिक की परीक्षा कैमूर के चांद प्रखंड के किलनी से 92 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। वह छह बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनकी बड़ी बहन 2019 में कैमूर जिला टॉपर रही थीं और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय की टॉपर हैं।
परिवार और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
अतुल ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि वह कमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं। उनके माता-पिता का कहना है कि अतुल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। वे घर पर नियमित रूप से पढ़ाई करते थे। माता-पिता ने कहा कि वे अतुल के पायलट बनने के सपने को पूरा करने में पूरा सहयोग करेंगे।