कैमूर के करमचट थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में की मौत हो गई। मृतक की पहचान ठकुरहट गांव निवासी संजय शंकर पांडे के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के अनुसार, संजय शराब के नशे में अपनी पुत्री और परिवार के अन्य सदस्यों से मारपीट
.
जिसके बाद परिवार ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजय को हिरासत में ले लिया। अस्पताल में जांच के दौरान उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। फिर थाने में संजय की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पुलिस उसे सदर अस्पताल भभुआ ले जा रही थी। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव की जांच में गर्दन और पैर पर हल्के जख्म के निशान पाए गए हैं।
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक के बड़े भाई अजय शंकर पांडे ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय की मांग की है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।