Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबिहारकैमूर में पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत: शराब के नशे...

कैमूर में पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत: शराब के नशे में पकड़ा गया था; शरीर पर मिले जख्मी के निशान – Kaimur News


कैमूर के करमचट थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में की मौत हो गई। मृतक की पहचान ठकुरहट गांव निवासी संजय शंकर पांडे के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के अनुसार, संजय शराब के नशे में अपनी पुत्री और परिवार के अन्य सदस्यों से मारपीट

.

जिसके बाद परिवार ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजय को हिरासत में ले लिया। अस्पताल में जांच के दौरान उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। फिर थाने में संजय की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पुलिस उसे सदर अस्पताल भभुआ ले जा रही थी। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव की जांच में गर्दन और पैर पर हल्के जख्म के निशान पाए गए हैं।

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मृतक के बड़े भाई अजय शंकर पांडे ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय की मांग की है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular