कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने समय-सीमा बैठक में कई निर्देश दिए। उन्होंने समग्र आईडी को आधार से शत-प्रतिशत लिंक करने पर जोर दिया। साथ ही सभी का ई-केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
.
नगर निगम में ई-केवाईसी की धीमी प्रगति से कलेक्टर नाराज दिखे। कैमोर, विजयराघवगढ़ और बरही नगर परिषद में काम की कम प्रगति पाई गई। इस कारण वहां के मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा और राम शिरोमणि तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।
बता दें कि धर्मेंद्र शर्मा के पास कैमोर, विजयराघवगढ़ का प्रभार है, जबकि राम शिरोमणि तिवारी बरही सीएमओ हैं।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर ध्यान देने को कहा। गेहूं उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इनमें शुद्ध पेयजल, शौचालय और फसल सुरक्षा के लिए तिरपाल और टेंट की व्यवस्था शामिल है।
फसल अवशेष जलाने पर कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाया। एसडीएम और तहसीलदारों को नरवाई जलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए।
ग्राम पंचायत सचिव और पटवारी को गांव स्तर पर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी। गांवों में मुनादी के जरिए नरवाई जलाने के नुकसान की जानकारी देने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद थे।