Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराशिफलकैसे बना बद्रीनाथ धाम? इसके लिए शिव-पार्वती को क्यों छोड़ना पड़ा स्थान,...

कैसे बना बद्रीनाथ धाम? इसके लिए शिव-पार्वती को क्यों छोड़ना पड़ा स्थान, जानें पौराणिक कथा


Last Updated:

Badrinath Dham : बद्रीनाथ धाम, उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है. भगवान विष्णु ने बच्चे का रूप धारण कर शिवजी और पार्वती से यह स्थान प्राप्त किया. तब से यह विष्णु का धाम बन गया.

भगवान विष्णु का तपस्थल और चार धाम का प्रमुख धाम बद्रीनाथ धाम है.

हाइलाइट्स

  • बद्रीनाथ धाम अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है.
  • विष्णु ने बच्चे का रूप धारण कर शिवजी से स्थान प्राप्त किया.
  • तब से बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु का धाम बन गया.

Badrinath Dham : चार धाम में प्रमुख धाम बद्रीनाथ मंदिर यानी बद्रीनाथ धाम जो उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के किनारे हिमालय की गोद में स्थित है. शास्त्रों के अनुसार यहां स्वयं भगवान विष्णु ने ध्यान लगाया था. ज्ञान के लिए विष्णु जी हिमालय की ओर चलने लगे तो उन्हें रास्ते में एक सुंदर स्थान दिखाई दिया जिसे उन्होंने अपने ध्यान के लिए चुना. वहां जाकर जब विष्णु जी ने देखा तो एक कुटिया में भोलेनाथ और माता पार्वती पहले से विराजमान थे. भगवान विष्णु इस स्थान पर तपस्या करना चाहते थे. उन्हें डर था यह घर मांगने पर शिव जी क्रोधित हो सकते हैं. शिव जी के क्रोध की वजह से वह इस स्थान को मांगना नहीं चाहते थे. इस स्थान को महादेव से मांगने के लिए भगवान विष्णु ने एक उपाय सोचा.

Munga Gemstone : इस रत्न से बढ़ जाता है प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट का काम,ये लोग बिल्कुल भी ना पहनें! साढ़ेसाती के प्रभाव से मिलेगी मुक्ति

भगवान विष्णु ने बच्चे का लिया अवतार : भगवान विष्णु ने उसे कुटिया के सामने एक बच्चे का स्वरूप धारण किया और रोने लगे. बालक के रोने की आवाज से मां पार्वती दयाभाव से दौड़कर उस बच्चे को उठाने लगी. शिवजी के मना करने के बाद भी पार्वती जी नहीं मानी और शिवजी को निर्दयी बोलते हुए उस बालक को गोद में उठा लिया और घर के अंदर आ गई. बच्चे को दूध पिलाकर उन्होंने सुला दिया. इसके पश्चात शिवजी और पार्वती जी पास में मौजूद तप्त कुंड में स्थान के लिए चले गए.

भगवान विष्णु ने बंद किया दरवाजा : स्नान के पश्चात वापस आने पर महादेव ने देखा कि घर का दरवाजा भीतर से बंद हो गया था. माता पार्वती ने उसे बच्चों को उठाने का प्रयास किया लेकिन महादेव मना कर रहे थे. भगवान विष्णु की इस लीला के पश्चात महादेव वहां से प्रस्थान करने लगे. प्रस्थान के बाद वह केदारनाथ पहुंच गये. तब से केदारनाथ भगवान भोलेनाथ का और बद्रीनाथ श्री हरि विष्णु का धाम बन गया है.

Badrinath Temple Opening Date 2025: इस दिन खुलेंगे भगवान बद्रीनाथ के कपाट, जानें यात्रा का महत्व और घूमने वाली जगहें

विष्णु ने छल से लिया महादेव का घर : समय-समय पर अपनी लीलाओं को दिखाने वाले श्री विष्णु ने एक बच्चे के स्वरूप में छल करके मां पार्वती और भोलेनाथ से उनका यह घर हासिल कर लिया. उसके पश्चात भगवान विष्णु ने इस स्थान पर ही ध्यान लगाया था. इस स्थान को बद्रीनाथ धाम कहा गया.

homedharm

कैसे बना बद्रीनाथ धाम? इसके लिए शिव-पार्वती को क्यों छोड़ना पड़ा अपना स्थान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular