मनोज कुमार वर्मा, सोनभद्र7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डीएम ने मूल्यांकन केद्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज के मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों से सीधा संवाद किया।
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा कॉपी मूल्यांकन से जुड़े सभी अधिकारी नियमित रूप से केंद्र का निरीक्षण करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 90 हजार कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है।
लगातार की जा रही निगरानी राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के लगभग 46 हजार छात्र-छात्राओं की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। मूल्यांकन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मूल्यांकन केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही है।