Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeबिजनेसकॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16.50 रुपए तक महंगा: फ्री आधार अपडेट की...

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16.50 रुपए तक महंगा: फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन हो रही खत्म, दिसंबर में होने वाले 6 बदलाव


  • Hindi News
  • Business
  • Rules Change From 1st December 2024; LPG Gas Cylinders Price | Aviation Fuel Price

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

1 दिसंबर 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में अब ये 1818.50 रुपए का मिलेगा। एक महीने पहले भी इसके दाम 62 रुपए बढ़ाकर 1802 रुपए कर दिए गए थे। वहीं फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन इस महीने खत्म हो रही है।

इसके अलावा मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू किए जा रहे हैं। इसके तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं पहुंच सकेगा। जेट फ्यूल 1,274 रुपए तक महंगा होने से हवाई सफर महंगा हो सकता है।

दिसंबर महीने में होने वाले 6 बदलाव…

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा : ₹16.50 रुपए दाम बढ़े, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹16.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 16.50 रुपए बढ़कर ₹1818.50 हो गईं। पहले ये ₹1802 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 15.5 रुपए बढ़कर ₹1927 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1911.50 थे।

मुंबई में सिलेंडर 1754.50 रुपए से 16.50 रुपए बढ़कर 1771 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1980.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।

2. फ्री आधार अपडेट: 14 दिसंबर की डेडलाइन आधार कार्डहोल्डर 14 दिसंबर, 2024 तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से अपनी डिटेल्स (नाम, पता या जन्मतिथि) मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इस तारीख के बाद, चार्ज लागू होंगे: करेंट चार्ज:

  • आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट: 50 रुपए
  • पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट: डेडलाइन तक फ्री

3. SBI क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव: डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव किया है। एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक, 1 दिसंबर, 2024 से अगर आप खासतौर पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े लेन-देन के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं मिलेंगे।

4. मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू: ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ सकता है TRAI की ओर से कॉमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का फैसला लिया गया है। पहले टेलीकॉम कंपनियों को इसे 31 अक्टूबर तक लागू करना था, लेकिन तमाम कंपनियों की मांग के बाद इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 नवंबर कर दी गई थी।

TRAI के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर यानी आज से लागू कर सकती हैं। इस रूल के चेंज का उद्देश्य ये है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रेसेबल होंगे, जिससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लगाई जा सके। नए नियमों के चलते, ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ सकता है।

स्पैम कॉल या मैसेज क्या होते हैं? स्पैम कॉल या मैसेज किसी अनजान नंबर से लोगों को किए जाने वाले कॉल या मैसेज होते हैं। इनमें लोगों को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है।

5. ATF 2,992 रुपए तक महंगा: हवाई सफर महंगा हो सकता है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को बढ़ाया है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 1318.12 रुपए महंगा होकर 91,856.84 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं, कोलकाता में ATF 1,158.84 रुपए महंगा होकर 94,551.63 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।

मुंबई में ATF 84,642.91 रुपए प्रति किलोलीटर मिल रहा था, ये अब 1,218.11 रुपए महंगा होकर 85,861.02 किलोलीटर में मिलेगा। चेन्नई में ATF के दाम 1,274.39 रुपए बढ़े हैं। ये अब 95,231.49 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है।

6. मालदीव्स घूमने जाना महंगा: टूरिस्ट्स के लिए डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी 1 दिसंबर से मालदीव्स में जाना महंगा हो रहा है। यहां टूरिस्ट्स के लिए डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी हो रही है। मालदीव्स सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक…

  • इकोनॉमी क्लास फीस को 30 डॉलर (2,532 रुपए) से बढ़ाकर 50 डॉलर (4,220 रुपए)
  • बिजनेस क्लास फीस को 60 डॉलर (5,064 रुपए) से बढ़ाकर 120 डॉलर (10,129 रुपए)
  • फर्स्ट क्लास फीस को 90 डॉलर (7,597 रुपए) से बढ़ाकर 240 डॉलर (20,257 रुपए)
  • प्राइवेट जेट से मालदीव्स पहुंचता है तो उसे अब 120 डॉलर (10,129 रुपए) के बजाय 480 डॉलर (40,515 रुपए) चुकाने होंगे

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं: दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 अक्टूबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है, तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular