Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशकॉलोनियों में काम अधूरा छोड़ने वालों के लाइसेंस होंगे निरस्त: बीएसएनएल...

कॉलोनियों में काम अधूरा छोड़ने वालों के लाइसेंस होंगे निरस्त: बीएसएनएल चौराहा अब परशुराम चौराहा होगा; बजट सम्मेलन में 162 विषयों पर चर्चा – narmadapuram (hoshangabad) News



नगर पालिका परिषद की पीआईसी की बैठक और बजट सम्मेलन हुआ।

नर्मदापुरम नगर में विकसित हो रही कॉलोनियों में समय पर विकास कार्य पूरे नहीं होने पर कॉलोनाइजर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। जब तक कॉलोनी में विकास कार्य जैसे रोड, नाली, बिजली के खंबे, पेयजल व्यवस्था समेत सभी चीजें पूरी नहीं हो जाती, यह तब तक ही निरस्

.

नगर से अवैध होर्डिंग्स हटाए जाएंगे। काम नहीं करने वाले नपा कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जाएगी।

यह सभी निर्णय शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की पीआईसी और बजट सम्मेलन में लिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। सभी सभापति गण और पार्षद की सर्वसम्मति से 126 करोड़ रुपए की अनुमानित आय का बजट पेश हुआ।

बैठक में नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष अनोखीलाल राजोरिया, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी और उपयंत्री सहित सभापति पार्षदगण उपस्थित रहे। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि कुल अनुमानित आय 126 करोड़ 69 लाख 22 हजार 380 रुपए में से 126, 68, 84, 500 रुपए के विकास कार्य नगरपालिका द्वारा विभिन्न मदों के माध्यम से किए जाएंगे।

162 विषयों पर हुई चर्चा मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि पहले पीआईसी की बैठक हुई और उसके बाद परिषद की बैठक सहित 162 विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित किए गए। सभी प्रस्ताव नगर विकास से संबंधित हैं।

कॉलोनाइजर्स के लाइसेंस होंगे निरस्त शहर की अवैध कालोनियों में निवासरत नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए नगरपालिका परिषद ने कॉलोनी नाइजर्स के लाइसेंस निरस्त करने का निर्णय लिया गया। नगर में विकसित हो रही कालोनियों में अगर कॉलोनाइजर पूर्ण विकास के कार्य नहीं करेंगे तो उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। लाइसेंस जब तक निरस्त रहेंगे तब तक उक्त कालोनी में कॉलोनाइजर विकास कार्य पूर्ण नहीं कर लेते।

बीएसएनएल चौक का नाम परशुराम चौक परिषद की बैठक में ब्राह्मण समाज की ओर पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, ऋचा जीतू तिवारी और संतोष उपाध्याय द्वारा बीएसएनएल चौक का नाम भगवान परशुराम चौक करने की मांग आवेदन के माध्यम से की गई। नाम बदलने पर सभी ने सहमति दी।

कचरा निपटान के लिए किराए पर लेंगे जमीन नेता प्रतिपक्ष अनोखे राजोरिया द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड का मामला उठाया गया। परिषद की बैठक में चर्चा हुई कि ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरा एकत्रित करण को लेकर परेशानी हो रही है। इसलिए नगरपालिका परिषद कचरे के लिए जमीन किराए पर लेगी तथा वहां कचरा निपटान किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular