कोंडागांव के कलेक्टर और एसपी ने मर्दापाल तहसील के दूरस्थ गांवों का दौरा किया।
कोंडागांव के कलेक्टर कुणाल दुदावत और एसपी वाय अक्षय कुमार ने मर्दापाल तहसील के दूरस्थ गांवों का दौरा किया। कलेक्टर खुद बाइक चलाकर हड़ेली से 18 किलोमीटर दूर बेचा गांव पहुंचे।
.
बेचा गांव में कलेक्टर ने प्राथमिक शाला में ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने बिजली, पेयजल और राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। अधिकारियों को हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही प्राथमिक शाला भवन, उप-स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी के निर्माण को जल्द पूरा करने को कहा।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से आंगनबाड़ी, बिजली और पेयजल की मांग
कड़ेनार गांव में इमली के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई गई। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी, बिजली और पेयजल की मांग रखी। कलेक्टर ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। स्कूलों में बच्चों के लिए ‘न्यौता भोज’ का सुझाव भी दिया।
जिला प्रशासन ने गांव के बच्चों और युवाओं को क्रिकेट, वॉलीबॉल और बैडमिंटन की सामग्री दी। कलेक्टर ने हड़ेली-बेचा के बीच बन रही सड़क का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग को अप्रैल तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी की उपलब्धता की समीक्षा की। ग्रामीणों ने इस पर संतोष जताया।
दौरे के दौरान कलेक्टर ने विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे दूरस्थ गांवों में सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो सकेगा।