कोंडागांव जिला में टेबल टेनिस दिवस का आयोजन
कोंडागांव जिला टेबल टेनिस संघ ने 21 से 27 अप्रैल 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस दिवस का आयोजन किया। एन.सी.सी. मैदान टेबल टेनिस हॉल में 21 और 22 अप्रैल को विशेष प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
.
प्रतियोगिता में 13, 15, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं ने हिस्सा लिया। टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष आर.के. जैन ने बताया कि कोंडागांव से अब तक 117 खिलाड़ी राष्ट्रीय और 800 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरपती पटेल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवंत सिंह, पार्षद संतोष पात्रे, डॉ. शिल्पा देवांगन और सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति जैन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित
बालक वर्ग में 13 वर्ष की श्रेणी में अनय सेन प्रथम, 15 वर्ष में अर्नव सिंह थावरे प्रथम, 17 वर्ष में राहुल चावरा प्रथम और 19 वर्ष में मौलिक पवार प्रथम रहे। बालिका वर्ग में 13 वर्ष की श्रेणी में जिया बंजारे, 15 वर्ष में किंजल देवांगन और 17 वर्ष में निधि सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मान्वी सुराना और अशु साहू को उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार थावरे ने किया। आयोजन में रीतेश संचेती, माधव सोनी और डॉ. कृष्ण कुमार मरकाम का विशेष योगदान रहा।