छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में ‘सुशासन तिहार-2025’ के तहत एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इस पहल में चुनावी मतपेटी की जगह समाधान पेटी रखी गई है। इसमें लोग अपनी समस्याओं के आवेदन डाल रहे हैं।
.
भीरागांव के पंचायत भवन में रखी गई समाधान पेटी में गांव की महिलाएं, किसान, बुजुर्ग और युवा अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। कोई स्कूल की कॉपी में लिखकर लाया है तो कोई साफ-सुथरा आवेदन लेकर।
उमालता देवांगन ने पानी की समस्या का आवेदन दिया है। सरिता नेताम ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मांगा है। ईश्वरी देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान के लिए आवेदन किया है। मड़ानार गांव के बीरूराम बघेल ने स्थायी बिजली कनेक्शन की मांग रखी है।
समाधान पेटी में अपनी समस्या का आवेदन डालते हुए ग्रामीण
आवेदनों का जल्द समाधान किया जाएगा
यह कार्यक्रम तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायतों में आवेदन लिए जाएंगे। दूसरे चरण में एक महीने तक इन आवेदनों का परीक्षण और समाधान किया जाएगा।
तीसरे चरण में 5 से 31 मई तक गांव-गांव में समाधान शिविर लगाकर लोगों को उनके आवेदनों का हल बताया जाएगा।
बुनियादी सुविधाओं के लिए कर रहे आवेदन
सभी ग्राम पंचायतों, वार्डों और नगर निकाय क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोज आवेदन लिए जा रहे हैं। लोग आवास, शौचालय, महतारी वंदन योजना, पेंशन, सड़क, पुल-पुलिया, वन अधिकार पत्र और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए आवेदन कर रहे हैं।