सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र में कोचिंग टीचर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। धर्मबाना गांव निवासी रामभजन कुमार(25) को सोमवार की रात गांव के दो लोग घर से बुलाकर ले गए। देर रात परिजनों को रामभजन आरोपी के घर के बाहर गंभीर रूप से घायल मिला।
.
परिजन तुरंत उसे सदर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता अनूठा भगत ने बताया कि उनके बेटे की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई है। रामभजन बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव में कोचिंग चलाता था।
कोचिंग की छात्रा से था प्रेम-प्रसंग
पिता ने बताया कि उनके बेटे की कोचिंग में मैट्रिक की छात्रा पढ़ती थी, जिससे उसकी बातचीत होती थी। इसी कारण गांव के दो लोगों ने उसे बुलाया और पहले बिजली का करंट लगाया, फिर चाकू से वार किए। नगर थाने के सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।