Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeपंजाबकोटकपूरा में बस ने बाइक को मारी टक्कर: बुजुर्ग महिला की...

कोटकपूरा में बस ने बाइक को मारी टक्कर: बुजुर्ग महिला की मौत, दोनों बच्चे भी घायल, हिरासत में लिया ड्राइवर – Faridkot News


शव को अस्पताल ले जाते राहगीर व विलाप करते हुए परिजन।

पंजाब में फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर में एक तेज रफ्तार निजी कंपनी की बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और बेटी को भी मामूली चोटें लगी। हादसा 29 मार्च को सुबह साढ़े 11 बजे कोटकपूरा के मुक्तसर रोड पर गोबिंद क

.

मुक्तसर रोड पर जा रहे थे

जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान गांव कोहर वाला की गुरमेल कौर (66) के रूप में हुई है और पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। गांव कोहर वाला का रहने वाला तरसेम सिंह अपनी माता गुरमेल कौर व बहन कर्मजीत कौर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुक्तसर रोड से शहर की ओर आ रहा था। गोबिंद कॉलोनी के पास पीछे से आ रही निजी कंपनी की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

परिजनों से बातचीत करती पुलिस।

बस के पिछले टायर के नीचे आई महिला

वहीं बस की टक्कर से बाइक पर बैठी गुरमेल कौर सड़क पर गिर गई और बस के पिछले टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना सिटी कोटकपूरा से एएसआई बलकार सिंह सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह भेज दिया।

पुलिस बोली-बयान के आधार पर होगी कार्रवाई

इस मौके पर जांच अधिकारी एएसआई बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा हादसाग्रस्त बस के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया है तथा परिजनों के बयान के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular