कोडरमा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
कोडरमा में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोडरमा-जमुआ मेन रोड के राजेंद्र चौक पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी दुर्गा पासवान (65) की मौके पर ही मौत हो गई।
.
वहीं बाइक पर पीछे बैठे बेकोबार गांव निवासी रतन कुमार पांडेय (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की वजह से मौके पर ही मौत हो गई।
कोडरमा बाजार जाने के दौरान हादसा
मृतक के बड़े बेटे मनोज पासवान ने बताया कि उनके पिता मोटरसाइकिल से कोडरमा बाजार जा रहे थे। इसी दौरान कोडरमा से जमुआ की ओर जा रहे ट्रक (बीआर 01 जीबी 3100) ने उनकी बाइक (जेएच 02 जेड 6509) को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
परिजनों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम हटाने में जुटी है।
मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता रेलवे से रिटायर होने के बाद शादी-विवाह कराने का काम करते थे। वे घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। परिवार ट्रक मालिक से उचित मुआवजे की मांग कर रहा है।
———————————
इस खबर को भी पढ़ें…
हजारीबाग के शहरी इलाके में पहली बार पहुंचा हाथी:राइस रिसर्च सेंटर के जंगली क्षेत्र में घुम रहा, जहां हाथी मौजूद वह रहा है एलिफेंट कॉरिडोर

हजारीबाग के सिरसी शंकरपुर रिहायशी इलाके में 10 हाथियों का झुंड पहुंच गया है। इस झुंड में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हाथी फिलहाल राइस रिसर्च सेंटर के जंगली क्षेत्र में आराम कर रहे हैं।
वन विभाग की एक टीम लगातार हाथियों पर नजर रख रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाएं, सेल्फी न लें और उन्हें आवाज देकर परेशान न करें। हाथियों के आस-पास लोगों के एकत्र होने और शोर करने से वे आक्रामक हो जा रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…